Delhi News: दिल्ली के 40 स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, बच्चों को भेजा गया वापस
Delhi News: दिल्ली के 40 स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, बच्चों को भेजा गया वापस
Delhi Bomb Threat Mail: दिल्ली में आज 40 स्कूलों को सुबह-सुबह बम की धमकी मिली। धमकी ईमेल के माध्यम से दी गई, जिसके बाद स्कूलों को खाली करा दिया गया और पुलिस को सूचित किया गया। बच्चों को घर भी भेज दिया गया है। दिल्ली पुलिस जांच कर रही है।
नई दिल्ली: दिल्ली में आज सुबह 40 स्कूलों को फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। आरके पुरम स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल और पश्चिम विहार स्थित जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल सहित बाकी स्कूलों को ई-मेल के जरिए बम की धमकी मिली है। सुबह करीब 7 बजे दिल्ली दमकल विभाग को इस घटना की सूचना दी गई है। धमकी भरे ई-मेल के बाद स्कूल प्रशासन ने छात्रों को घर भेज दिया है,साथ ही पुलिस को भी सूचित किया गया हैदो नहीं 40 स्कूलों को मिली बम की धमकी
दिल्ली पुलिस ने अपनी जांच में बताया कि आज दिल्ली में 40 से अधिक स्कूलों को ई-मेल के जरिए बम की धमकी मिली है। ई-मेल में लिखा है कि मैंने स्कूल भवनों के अंदर कई बम लगाए हैं। बम छोटे हैं और बहुत अच्छी तरह छिपाए हुए हैं। इससे इमारत को ज्यादा नुकसान नहीं होगा,लेकिन बम फटने पर कई लोग घायल हो जाएंगे। अगर मुझे 30,000 डॉलर नहीं मिले तो मैं बमों को ब्लास्ट कर दूंगा।
सीएम आतिशी ने साधा केंद्र सरकार पर निशाना
यह ईमेल 8 दिसंबर की रात लगभग 11.38 बजे आया। मदर मैरी स्कूल, ब्रिटिश स्कूल, सलवान पब्लिक स्कूल और कैम्ब्रिज स्कूल समेत कई स्कूलों को निशाना बनाया गया। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने केंद्र सरकार की ओर से इस स्थिति से निपटने के तरीके की आलोचना की है, जबकि पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से इस मुद्दे पर ध्यान देने का आग्रह किया है
एक महीने बाद फिर वही घटना
यह घटना एक महीने से अधिक समय बाद हुई है। तब देश भर के कई सीआरपीएफ स्कूलों, जिनमें दिल्ली के दो और हैदराबाद का एक स्कूल शामिल है,को ई-मेल के माध्यम से बम धमकियां मिली थीं। दिल्ली पुलिस ने बताया था कि 21 अक्टूबर की रात तमिलनाडु के एक सीआरपीएफ स्कूल को पहली बार धमकी मिली थी,जिसके बाद देश भर के सभी संबद्ध स्कूलों को अलर्ट जारी किया गया था। हालांकि, धमकी झूठी साबित हुई।
रोहिणी में स्कूल के पास हुआ था धमका
20 अक्टूबर को दिल्ली के रोहिणी क्षेत्र में एक सीआरपीएफ स्कूल की दीवार में एक तेज विस्फोट हुआ था, जिससे आसपास की दुकानें और वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और इमारत की दीवार में भी एक छेद हो गया था, हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं थी। एक खालिस्तानी समर्थक समूह ने टेलीग्राम पर विस्फोट की जिम्मेदारी ली था, जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया ऐप से संपर्क किया और पोस्ट की उत्पत्ति वाले चैनल के बारे में जानकारी मांगी।
Delhi Schools Bomb Threat: DPS समेत दिल्ली के 40 स्कूलों को फिर मिली बम की धमकी, बच्चों को भेजा गया वापस
Delhi Schools Bomb Threat News: दिल्ली में डीपीएस और जीडी गोयनका स्कूल समेत करीब 40 स्कूलों में बम की धमकी भरा ईमेल पहुंचा है. धमकी सुबह 7 बजे मिली जब बच्चे स्कूल पहुंच चुके थे.
Delhi Schools Bomb Threat: दिल्ली में एक बार फिर करीब 40 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. सोमवार (9 दिसंबर) की सुबह 7.00 बजे आरके पुरम के डीपीएस, पश्चिम विहार के जीडी गोयनका स्कूल, मदर मैरी स्कूल समेत 40 स्कूल मैनेजमेंट को बम की धमकी भरा ईमेल आया. इस समय तक बच्चे अपनी क्लास के लिए स्कूल पहुंच चुके थे. धमकी का मामला सामने आते ही सबसे पहले बच्चों को घर भेजा गया और पुलिस को जानकारी दी गई. फायर डिपार्टमेंट और दिल्ली पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है.
गौरतलब है कि दिल्ली के स्कूल, एयरपोर्ट, होटल और अन्य जगहों पर बम की धमकियों का सिलसिला खत्म नहीं हो रहा है. कुछ समय पहले भी दिल्ली के रोहिणी में एक प्राइवेट स्कूल को बम की धमकी भरा एक ईमेल आया था. इसके बाद दिल्ली फायर डिपार्टमेंट की एक टीम जांच के लिए स्कूल कैंपस में पहुंची और धमकी अफवाह पाई गई.
अरविंद केजरीवाल का केंद्र पर तंज
दिल्ली वालों ने दिल्ली में कानून व्यवस्था की इतनी बुरी हालत पहले कभी नहीं देखी थी. अमित शाह जी को आकर दिल्ली वालों को जवाब देना चाहिए.
दिल्ली में हो चुके हैं कम तीव्रता वाले विस्फोट
रोहिणी के स्कूल को धमकी मिलने से एक दिन पहले ही प्रशांत विहार इलाके में कम तीव्रता का एक विस्फोट हुआ था, जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया था. इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया था. जो सीसीटीवी फुटेज सामने आया था, उसमें देखा जा सकता था कि छोटे ब्लास्ट के बाद आसपास धुआं छा गया था.
वहीं, इससे पहले दिल्ली के रोहिणी में सीआरपीएफ स्कूल के पास भी एक विस्फोट हुआ था. दो महीने के अंदर दिल्ली में ऐसे दो विस्फोट हो चुके हैं, जिसके चलते अब यहां की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं. इतना ही नहीं, इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट और फ्लाइट्स में भी बम की धमकियां मिलती रही हैं, जो जांच के बाद झूठी साबित हुई हैं.
Discover more from toofan news
Subscribe to get the latest posts sent to your email.