Weather Update: उत्तराखंड में कब होगी बारिश और बर्फबारी? आ गई मौसम की ताजा अपडेट
Weather Update: उत्तराखंड में कब होगी बारिश और बर्फबारी? आ गई मौसम की ताजा अपडेट
- पहाड़ों में तापमान इतना गिर गया कि झरने तक जमने लगे हैं। वहीं दिल्ली, हरियाणा और आसपास के इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। राजधानी दिल्ली में बादल छाए हुए हैं।
कश्मीर-उत्तराखंड में जम गए झरने
उत्तराखंड में तापमान माइनस 10 डिग्री तक पहुंच गया है। वहीं बद्रीनाथ धाम के पास उर्वशी धारा का झरना भी जम गया है। कश्मीर की बात करें तो डल झील जम चुकी है। झील की सतह पर आधा इंच मोटी बर्फ की चादर देखी जा सकती है। एक दिन पहले श्रीनगर का तापमान माइनस 8 डिग्री पहुंच गया। मौसम विभाग ने गिलगित-बाल्टिस्तान और लद्दाख में बर्फबारी और बूंदाबांदी का अलर्ट जारी किया है। अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में भी अत्यधिक ठंड के कारण जल आपूर्ति वाली लाइनों में पानी जम गया और कई जलाशयों की सतह पर बर्फ की पतली परत जम गई। शनिवार रात श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से 4.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया जो पिछली रात से लगभग चार डिग्री अधिक है।
दिल्ली में हल्की बारिश
उत्तर भारत में दिन में धूप निकलने से ठंड से थोड़ी राहत जरूर मिलती है लेकिन रात का तापमान जमाव बिंदु के करीब पहुंच जाता है। मौसम विभाग ने राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में भी बारिश का अलर्ट जारी किया है। फिलहाल दिल्ली में बादल छाए हुए हैं औऱ कई इलाकों में छुटपुट बारिश भी हुई है। नजफगढ़, लोधी रोड, नरेला, पीतमपुरा, सफदरगंज, प्रगति मैदान और राजघाट में बारिश की संभावना है। इसके बाद तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है।
पंजाब और हरियाणा का मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक पंजाब-हरियाणा में घना कोहरा छाया रह सकता है। बठिंडा. होशियारपुर, अमृतसर और बरनाला में घने कोहरे की वजह से दृश्यता बेहद कम रहने की आशंका है। इसके अलावा गुरुग्राम, हिसार, सोनीपत में शीतलहर का आलर्ट जारी किया गया है।
कहां-कहां होगी बारिश
स्काइमेट वेदर की मानें तो अगले 24 घंटे में दक्षिण कर्नाटक, अंडमान-निकोबार, तटीय ओडिशा, आंध्र प्रदेश के तट पर हल्की बारिश हो सकती है। उत्तर हरियाणा, राजस्थान औऱ दिल्ली में भी हल्की बारिश हो सकती है। इसके अलावा झारखंड, ओडिशा में कोहरा थाने की संभावना है।
Weather Update: उत्तराखंड में कब होगी बारिश और बर्फबारी? आ गई मौसम की ताजा अपडेट
Uttarakhand Weather Update उत्तराखंड में मौसम शुष्क बना हुआ है लेकिन पारे में बढ़ोतरी हुई है। देहरादून में हल्का कुहासा छाया रहा और दिन में चटख धूप खिली। आने वाले दिनों में ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से वर्षा-बर्फबारी का सिलसिला शुरू होने की उम्मीद है। उत्तरकाशी रुद्रप्रयाग चमोली देहरादून टिहरी पिथौरागढ़ बागेश्वर और अल्मोड़ा में चोटियों पर हल्के हिमपात और निचले क्षेत्रों में बूंदाबांदी के आसार हैं।
जागरण संवाददाता, देहरादून। Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में देहरादून समेत ज्यादातर क्षेत्रों में बीते कई दिनों से मौसम शुष्क बना हुआ है। दिनभर चटख धूप खिलने से ज्यादातर क्षेत्रों में पारे में कुछ इजाफा हुआ है। हालांकि, सुबह-शाम कंपकंपी बनी हुई है।दून में शुष्क मौसम में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक है और न्यूनतम तापमान सामान्य बना हुआ है। पहाड़ी क्षेत्रों में कहीं-कहीं पाला दुश्वारी बढ़ा रहा है।ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से बदलेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिन ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम शुष्क बना रहने का अनुमान है। देहरादून समेत आसपास के क्षेत्रों में आंशिक बादल छाये रह सकते हैं। इसके बाद आगामी 27 दिसंबर से प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से वर्षा-बर्फबारी का सिलसिला शुरू होने की उम्मीद है।रविवार को दून में सुबह हल्की धुंध छायी रही, लेकिन दिन में चटख धूप खिल गई और पारे में वृद्धि से हल्की गर्माहट महसूस की गई। शुष्क मौसम के कारण अधिक तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई। वहीं, न्यूनतम तापमान सामान्य बना हुआ है। कई पर्वतीय क्षेत्रों में भी पारा सामान्य अधिक चल रहा है। दिन में धूप भले ही कड़ाके की ठंड से राहत दे रही है। लेकिन, सुबह-शाम ठिठुरन बनी हुई है।
चोटियों पर हल्के हिमपात और निचले क्षेत्रों में बूंदाबांदी के आसार
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, सोमवार को प्रदेश में कहीं-कहीं आंशिक बादल छाये रह सकते हैं। उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, देहरादून, टिहरी, पिथौरागढ़, बागेश्वर और अल्मोड़ा में चोटियों पर हल्के हिमपात और निचले क्षेत्रों में बूंदाबांदी के आसार हैं।
अन्य जिलों में मौसम शुष्क बना रह सकता है। आगामी 27 दिसंबर को उत्तराखंड में ताजा पश्चिमी विक्षोभ के हिमालयी क्षेत्रों में सक्रिय होने के कारण वर्षा-बर्फबारी के आसार बन रहे हैं।
- शहर, अधिकतम, न्यूनतम
- देहरादून, 24.5, 7.2
- ऊधमसिंह नगर, 23.7, 3.4
- मुक्तेश्वर, 16.0, 3.5
- नई टिहरी, 17.1, 5.0
वर्षा नहीं होने से सूखी ठंड ने बढ़ाई ठिठुरन
बागेश्वर : वर्षा नहीं होने से सूखी ठंड पड़ रही है। जिससे लोग बीमार पड़ने लगे हैं। खांसी, बुखार, पेट दर्द आदि की शिकायत कर रहे हैं। वहीं, खेती पर भी असर पड़ने लगा है। जिससे किसान चिंतित होेने लगे हैं। रविवार को हल्के बादल छाने से वर्षा की संभावना बनी। हालांकि अपराह्न बाद धूप निखर गई। लोग ठंड से बचने के लिए अलाव आदि जला रहे हैं। पिछले लंबे समय से वर्षा नहीं हो सकी है।
बीच में हल्की बूंदाबांदी के बाद हिमालयी गांवों में हिमपात हुआ। जिसके बाद मौसम खुल गया। इसबीच जर्बदस्त सूखी ठंड पड़ रही है। रात को आसमान साफ रहने से जमकर पाला गिर रहा है। वह फल, सब्जी तथा रबी की फसल को नुकसान पहुंचा रहा है। लोग भी सूखी ठंड में चपेट में आने लगे हैं।
इधर, जिला आपदा अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर कपकोट के भराड़ी बाजार, पुल बाजार, कपकोट बाजार, कपकोटी पुल के पास, गरुड़, काफलीगैर तथा नगर के सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाए जा रहे हैं। जरूरतमंदों को कंबल आदि वितरित किए जा रहे हैं। शीतलहर से निपटने के लिए प्रशासन अलर्ट
Discover more from toofan news
Subscribe to get the latest posts sent to your email.