fbpx
OYO Room Rules: गर्लफ्रेंड-ब्वॉयफ्रेंड को अब ओयो रूम में नहीं मिलेगी एंट्री, बदल गए नियम; इस शहर से हुई शुरुआत

OYO Room Rules: गर्लफ्रेंड-ब्वॉयफ्रेंड को अब ओयो रूम में नहीं मिलेगी एंट्री, बदल गए नियम; इस शहर से हुई शुरुआत

  • OYO Room Rules: गर्लफ्रेंड-ब्वॉयफ्रेंड को अब ओयो रूम में नहीं मिलेगी एंट्री, बदल गए नियम; इस शहर से हुई शुरुआत
OYO Room Rules: गर्लफ्रेंड-ब्वॉयफ्रेंड को अब ओयो रूम में नहीं मिलेगी एंट्री, बदल गए नियम; इस शहर से हुई शुरुआत
OYO Room Rules: गर्लफ्रेंड-ब्वॉयफ्रेंड को अब ओयो रूम में नहीं मिलेगी एंट्री, बदल गए नियम; इस शहर से हुई शुरुआत

OYO check in Rule ओयो रूम्स कपल्स के बीच खासा मशहूर हैं और इसकी पहचान भी इन्हें ही लेकर थी। अविवाहित जोड़े भी इनमें रूम बुक कराना पसंद करते थे लेकिन अब कंपनी ने अपने चेक इन नियमों में बड़ा बदलाव किया है जिसके अनुसार ओयो के पार्टनर होटलों में अब अविवाहित जोड़ों को रूम नहीं दिया जाएगा। कंपनी ने फिलहाल इसकी शुरूआत मेरठ से की है।

पीटीआई, नई दिल्ली। ट्रैवल बुकिंग करने वाली प्रमुख कंपनी OYO ने अपने चेक इन नियमों में बड़ा बदलाव किया है, जिसके अनुसार अविवाहित जोड़े अब कंपनी के पार्टनर होटलों में कमरा बुक नहीं कर पाएंगे। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार कंपनी ने फिलहाल मेरठ से इस नियम की शुरूआत की है।इसके तहत ओयो ने पार्टनर होटलों के लिए एक नई चेक-इन नीति शुरू की है। इस साल से प्रभावी दिशा-निर्देशों के अनुसार अविवाहित जोड़ों का चेक-इन करने पर स्वागत नहीं किया जाएगा। संशोधित नीति के तहत, सभी जोड़ों को चेक-इन के समय अपने रिश्ते का वैध प्रमाण प्रस्तुत करने के लिए कहा जाएगा, जिसमें ऑनलाइन की गई बुकिंग भी शामिल है।

होटलों को बुकिंग रद करने का अधिकार

कंपनी ने कहा कि OYO ने अपने पार्टनर होटलों को स्थानीय सामाजिक संवेदनशीलता के साथ तालमेल बिठाते हुए अपने विवेक के आधार पर जोड़ों की बुकिंग को अस्वीकार करने का अधिकार दिया है। OYO ने मेरठ में अपने पार्टनर होटलों को तत्काल प्रभाव से यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। नीति परिवर्तन से परिचित लोगों ने एजेंसी को बताया कि जमीनी स्तर पर मिली प्रतिक्रिया के आधार पर कंपनी इसे और शहरों में भी लागू कर सकती है।

उन्होंने कहा, ‘OYO को पहले भी नागरिक समाज समूहों से विशेष रूप से मेरठ में इस मुद्दे को हल करने के लिए कार्रवाई करने का आग्रह करते हुए प्रतिक्रिया मिली है। इसके अलावा, कुछ अन्य शहरों के निवासियों ने अविवाहित जोड़ों को OYO होटलों में चेक-इन करने की अनुमति न देने के लिए याचिका दायर की है।’

 

‘नीतियों की करते रहेंगे समीक्षा’

ओयो उत्तर भारत के क्षेत्र प्रमुख पावस शर्मा ने पीटीआई को बताया, ‘ओयो सुरक्षित और जिम्मेदार आतिथ्य प्रथाओं को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। जबकि हम व्यक्तिगत स्वतंत्रता और व्यक्तिगत स्वतंत्रता का सम्मान करते हैं, हम उन बाजारों में कानून प्रवर्तन और नागरिक समाज समूहों की बात सुनने और उनके साथ काम करने की अपनी जिम्मेदारी को भी पहचानते हैं, जहां हम काम करते हैं। हम समय-समय पर इस नीति और इसके प्रभाव की समीक्षा करते रहेंगे।’

कंपनी ने कहा कि यह पहल पुरानी धारणा को बदलने और खुद को परिवारों, छात्रों, व्यवसाय, धार्मिक और एकल यात्रियों के लिए सुरक्षित अनुभव प्रदान करने वाले ब्रांड के रूप में पेश करने के ओयो के कार्यक्रम का एक हिस्सा है। इसके अतिरिक्त, कार्यक्रम का उद्देश्य लंबे समय तक ठहरने और बार-बार बुकिंग को प्रोत्साहित करना, ग्राहकों का विश्वास और वफादारी बढ़ाना है। ओयो ने पुलिस और होटल भागीदारों के साथ सुरक्षित आतिथ्य पर संयुक्त सेमिनार, कथित तौर पर अनैतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने वाले होटलों को ब्लैकलिस्ट करने और ओयो ब्रांडिंग का उपयोग करने वाले अनधिकृत होटलों के खिलाफ कार्रवाई शुरू करने जैसी पहल भी शुरू की है।

OYO में बुकिंग के लिए कपल्‍स को दिखाना होगा मैरिज सर्टिफिकेट! लागू हो गए नए नियम

OYO Room Booking Rule Change- कंपनी अविवाहित जोड़ों को चेक-इन सुविधा न देने की इस नीति और इसके प्रभाव की समय-समय पर समीक्षा करती रहेगी

नई दिल्‍ली. होटल बुकिंग कंपनी OYO ने अपने साथ जुड़े होटलों के लिए नए चेक-इन नियम लागू कर दिए हैं. नए नियमों के अनुसार, ओयो होटलों में अविवाहित जोड़ों को अब रूम नहीं दिए जाएंगे. यानी सिर्फ पति-पत्नी ही होटल में कमरा ले सकेंगे. इस नियम को सबसे पहले मेरठ में लागू किया गया है. इस नियम के असर और फीडबैक के आधार पर इसे अन्य शहरों में भी लागू किया जा सकता है. संशोधित नीति के तहत, सभी जोड़ों को ‘चेक-इन’ के समय अपने रिश्ते का वैध प्रमाण देने के लिए कहा जाएगा. इसमें ऑनलाइन की गई बुकिंग भी शामिल है.

कंपनी ने कहा कि ओयो ने अपने भागीदार होटलों को स्थानीय सामाजिक संवेदनशीलता के साथ तालमेल बिठाते हुए अपने विवेक के आधार पर अविवाहित जोड़ों की बुकिंग को अस्वीकार करने का अधिकार दिया है. OYO ने अपने पार्टनर होटलों को मेरठ में तुरंत प्रभाव से इस नियम को लागू करने का निर्देश दिया है. कंपनी का कहना है कि मेरठ और कुछ अन्य शहरों के नागरिक समूहों और स्थानीय निवासियों ने OYO से अविवाहित जोड़ों को चेक-इन करने से रोकने की मांग की थी.

व्‍यक्तिगत स्‍वतंत्रता का सम्‍मान
ओयो उत्तर भारत के क्षेत्र प्रमुख पावस शर्मा ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘ओयो सुरक्षित और जिम्मेदार आतिथ्य प्रथाओं को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है. हम व्यक्तिगत स्वतंत्रता का सम्मान करते हैं, लेकिन साथ ही हम इन बाजारों में कानून प्रवर्तन और नागरिक समाज समूहों की बात सुनने और उनके साथ काम करने की अपनी जिम्मेदारी को भी पहचानते हैं.

कंपनी अविवाहित जोड़ों को चेक-इन सुविधा न देने की इस नीति और इसके प्रभाव की समय-समय पर समीक्षा करती रहेगी. OYO ने कहा कि यह नया नियम ब्रांड को फैमिली, स्टूडेंट्स, बिजनेस टूरिज्म वाले टूरिस्टों, धार्मिक टूरिस्टों और सोलो ट्रेवेलर्स के लिए एक सुरक्षित और भरोसेमंद विकल्प के रूप में पेश करने का हिस्सा है.


Discover more from toofan news

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from toofan news

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading