fbpx
Jio-hotstar-domain

Jio-hotstar-domain : Jio Hotstar Domain खरीदकर दिल्ली के लड़के ने लगाया मौके पे चौका

Jio-hotstar-domain :

Jio-hotstar-domain

    Jio-hotstar-domain

Jio Hotstar Domain खरीदकर दिल्ली के लड़के ने लगाया मौके पे चौका, Reliance के सामने रखी करोड़ों की डिमांड, जानें पूरी बात

Jio Hotstar Domain खरीदकर दिल्ली के लड़के ने लगाया मौके पे चौका, Reliance के सामने रखी करोड़ों की डिमांड, जानें पूरी बात

Jio Hotstar Domain: जियो सिनेमा (Jio Cinema) और हॉटस्टार (Hotstar) के मर्जर की चर्चा बाजार में गर्म है. इसी के बीच दिल्ली के एक ऐप डेवलपर ने पूरे बाजार का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है. जियो हॉटस्टार मर्जर (Jio Hotstar Merger) से पहले 28 साल के इस ऐप डेवलपर जियो हॉटस्टार डॉट कॉम (JioHotstar.com) डोमेन खरीद लिया है. इसके एवज में उसने मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के सामने 1 करोड़ रुपये से अधिक की डिमांड रख दी है.

जियो हॉटस्टार डॉट कॉम डोमेन बेचकर करेगा कैंब्रिज यूनिवर्सिटी से एमबीए

जियो हॉटस्टार डॉट कॉम डोमेन (JioHotstar.com Domain) खरीदनेवाले दिल्ली के इस ‘टेकी’ ऐप डेवलपर ने अपना नाम गुप्त रखने का फैसला लिया है. इस डोमेन के बदले वह रिलायंस (Reliance) से 1 करोड़ रुपये चाहता है. इन पैसों से वह यूनिवर्सिटी ऑफ कैंब्रिज (University of Cambridge) से मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA) करना चाहता है. यह युवक कैंब्रिज यूनिवर्सिटी (Cambridge University) में कुछ समय पहले भी बिता चुका है. वहां उसका प्रोग्राम शॉर्ट टर्म रहा, और कोविड महामारी के दौरान उसे अपना कोर्स ऑनलाइन पूरा करने की नौबत आ गई. अब जियो हॉटस्टार डॉट कॉम का डोमेन बेचकर वह इस बार फुल टाइम एमबीए कोर्स करने के लिए के लिए कैंब्रिज यूनिवर्सिटी वापस लौटेगा.

कहां से आया खुराफाती आइडिया?

जियोसिनेमा और हॉटस्टार के बीच मर्जर से जुड़ी खबरें सितंबर 2024 में चल रही थीं. उसी समय इस ऐप डेवलपर ने 5 हजार रुपये से कम में जियो हॉटस्टार डॉट कॉम डोमेन रजिस्टर कर लिया था. इसके बाद डेवलपर ने रिलायंस इंडस्ट्रीज से संपर्क साधने की कोशिश की. कंपनी के अधिकारियों को कुछ ई-मेल भेजने और वहां से कोई जवाब न मिलने के बाद इस युवक ने जियो हॉटस्टार डॉट कॉम (JioHotstar.com) की वेबसाइट पर एक पत्र लिख कर अपने एमबीए के लिए 1 करोड़ रुपये की मांग की है. इस युवक ने पत्र में यह भी लिखा है कि जब रिलायंस ने म्यूजिक स्ट्रीमिंग सर्विस सावन (Saavn) को खरीदा था, तब उसने इस म्यूजिक सर्विस ऐप को जियोसावन (Jio Saavn) नाम दिया था. ऐसे में उसे लगा कि इस बार भी कुछ ऐसा ही हो सकता है, इसलिए उसने जियो हॉटस्टार डोमेन (Jio Hotstar Domain) खरीद लिया. रिपोर्ट्स की मानें, तो ताजा जानकारी यह है कि रिलायंस ने इस युवक से संपर्क किया है और उसे डोमेन के रजिस्ट्रेशन फीस की पेशकश की है. इससे आनाकानी करने पर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है.


Discover more from toofan news

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from toofan news

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading