fbpx
Israel-Iran War:नेतन्याहू को मारने का था प्लान, इजराइल ने पकड़े ईरान के 7 जासूस

Israel-Iran War:नेतन्याहू को मारने का था प्लान, इजराइल ने पकड़े ईरान के 7 जासूस

Israel-Iran War:नेतन्याहू को मारने का था प्लान, इजराइल ने पकड़े ईरान के 7 जासूस

इजराइल ने सात इजराइली नागरिकों को ईरान के लिए दो साल तक जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. संदिग्धों को सैकड़ों हजार डॉलर का भुगतान किया गया था, जिनमें से कुछ क्रिप्टोकरेंसी में थे.

नेतन्याहू को मारने का था प्लान, इजराइल ने पकड़े ईरान के 7 जासूस

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू.

इजराइली अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने सात इजराइली लोगों से बना एक जासूसी नेटवर्क ध्वस्त कर दिया है, जो ईरान के लिए खुफिया जानकारी जुटा रहे थे. उन्होंने कहा कि सातों को गिरफ्तार कर लिया गया है. यह एक साल पहले गाजा में युद्ध शुरू होने के बाद से ईरान से जुड़ा सबसे बड़ा मामला है.

इजराइली पुलिस और इजराइली सुरक्षा एजेंसी शिन बेट के एक बयान के अनुसार, देश के उत्तरी भाग से सात इजराइली नागरिकों को गिरफ्तार किया गया, क्योंकि जांच में पाया गया कि उन्होंने दो ईरानी एजेंटों के निर्देशन में दो साल तक खुफिया मिशन चलाए थे. बयान में कहा गया है कि उनपर इजराइली वायु सेना और नौसेना के प्रतिष्ठानों, बंदरगाहों, आयरन डोम मिसाइल रक्षा प्रणालियों और एक बिजली संयंत्र की तस्वीरें खींचने और जानकारी इकट्ठा करने का संदेह है.

बयान में कहा गया कि संदिग्धों ने देश के दक्षिण में नेगेव रेगिस्तान में स्थित एयरबेस नेवातिम की निगरानी की थी, जिस पर ईरान ने 1 अक्टूबर को मिसाइलों से हमला करने का प्रयास किया था. हालांकि यह नहीं बताया गया कि गिरफ्तारियां कब की गईं. बयान में कहा गया, “नेटवर्क के सदस्यों को पता था कि उनके द्वारा दी गई खुफिया जानकारी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा है और इससे दुश्मन के मिसाइल हमलों में मदद मिल सकती है.”

ऐसे जुटा रहे थे खुफिया जानकारी

बयान में पांच संदिग्धों के नाम बताए गए हैं, अन्य दो को नाबालिग बताया गया है. कहा गया है कि उन्होंने ईरानी मार्गदर्शन में जासूसी कार्यों के लिए विशेष रूप से खरीदे गए उपकरणों का इस्तेमाल किया. कुछ संदिग्धों को उस समय पकड़ा गया जब वे पास में रहने वाले एक वरिष्ठ इजराइली नागरिक के बारे में खुफिया जानकारी जुटाने की कोशिश कर रहे थे. इजराइली सुरक्षा ने निर्धारित किया कि उस नागरिक को नुकसान पहुंचाने की संभावित योजना थी, लेकिन उनकी पहचान के बारे में कोई विवरण नहीं दिया. बयान में कहा गया है कि आने वाले दिनों में संदिग्धों के खिलाफ आरोप लगाए जाने की उम्मीद है, साथ ही कहा गया है कि वे सभी यहूदी इजराइली नागरिक थे.

बयान में कहा गया है कि संदिग्धों को सैकड़ों हजार डॉलर का भुगतान किया गया था, जिनमें से कुछ क्रिप्टोकरेंसी में थे. इजराइली समाचार के अनुसार, वे मूल रूप से अजरबैजान के थे, जिन्होंने कहा कि वह पैसे के लिए ऐसे करने के लिए तैयार हुए.

इजराइल करेगा ईरान पर जवाबी कार्रवाई

इजराइल की सरकार ने कहा है कि वह 1 अक्टूबर को तेहरान द्वारा इजराइल पर किए गए ड्रोन और मिसाइल हमले के लिए ईरान के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करेगी. दशकों तक चले गुप्त युद्ध के बाद अप्रैल में इजराइल और ईरान के बीच सीधा संघर्ष शुरू हो गया था. न्याय मंत्रालय के अनुसार, सितंबर में इजराइली अधिकारियों ने कहा था कि उन्होंने एक नागरिक पर अभियोग लगाया है, जिसके बारे में अभियोजकों ने कहा था कि उसने ईरानी खुफिया एजेंटों से मुलाकात की थी और इजराइली धरती पर हमले करने की योजना पर चर्चा की थी, जिसमें प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की हत्या का संभावित प्रयास भी शामिल था.

Israel-Iran War : इजरायल के पीएम नेतन्याहू के घर पर हमने की खबर है. अभी स्पष्ट नहीं है कि पीएम इस वक्त कहां हैं. इस बीच सीजरिया में उड़ रहे जंगी जहाज और हेलीकॉप्टर उड़ रहे हैं. इजरायल एक साथ कई मोर्चों पर जंग लड़ रहा है. लेबनान में हिजबुल्लाह तो फिलिस्तीन में हमास से युद्ध लड़ रहा है. हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह को मारने के बाद अब इजरायल ने हमास चीफ याह्या सिनवार को भी मौत के घाट उतार दिया है. चाहे हमास हो या हिजबुल्लाह, दोनों पर इजरायली सेना कहर बनकर टूट रही है. इजरायल ने लेबनान और गाजा पर एक साथ सैकड़ों रॉकेट बरसाए हैं.

लेबनान से लेकर गाजा तक हवाई हमलों के साथ-साथ इजरायली सेना जमीनी आक्रमण भी कर रही है. हमास चीफ याह्या सिनवार जमीनी अटैक में ही मारा गया है. याह्या सिनवार को मारकर इजरायल ने 7 अक्टूबर 2023 वाले अटैक का बदला लिया है. हमास ने उस अटैक में 1200 इजरायलियों को मार गिराया था और कई को बंधक बना लिया था. तब से ही इजरायल हमास जंग जारी है. वहीं ईरान के दम पर कूदने वाला हिजबुल्लाब भी इजरायल को लगातार आंखें दिखा रहा है.
साउथ गाजा में याह्या सिनवार को मारने के बाद भी लग नहीं रहा कि हमास-इजरायल युद्ध अभी खत्म होगा. बेंजामिन नेतन्याहू ने साफ कह दिया है कि अभी जंग खत्म नहीं हुई है, बल्कि यह जंग खत्म होने की शुरुआत है. उन्होंने हमास को अल्टीमेटम दे दिया है कि अगर वे हथियार रख देते हैं और इजरायली बंधकों को छोड़ देते हैं तो इजरायल उनकी जान बख्श देगा. बता दें कि गाजा में 7 अक्टूबर, 2023 के हमास हमलों के बाद से इजरायल ने लाशें बिछा दी हैं. इजरायल के हमले में करीब 42 हजार से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए हैं. इनमें हमास के लड़ाके भी शामिल हैं. तो चलिए जानते हैं लेबनान से फिलिस्तीन तक जंग में क्या है लेटेस्ट अपडेट.

 


Discover more from toofan news

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from toofan news

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading