dehradun-accident देहरादून खौफनाक हादसा: सड़क पर पड़े दो सिर, गाड़ी में फंसे शव…लोगों की रूह कांप गई
dehradun-accident देहरादून खौफनाक हादसा: सड़क पर पड़े दो सिर, गाड़ी में फंसे शव…लोगों की रूह कांप गई
dehradun-accident देहरादून के ओएनजीसी चौक पर एक भीषण सड़क हादसे ने सभी को हिला कर रख दिया। तेज रफ्तार इनोवा कार पेड़ से टकरा गई, जिससे कार के परखच्चे उड़ गए और दो युवकों के सिर धड़ से अलग हो गए। हादसे में कुल छह लोगों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है।
हाइलाइट्स
उत्तराखंड के देहरादून ओएनजीसी चौक पर भीषण सड़क हादसा
हादसे में 6 छात्रों की दर्दनाक मौत, सिर धड़ से अलग हो गए
देहरादून के एसएसपी ने ओवरस्पीडिंग के प्रति दी चेतावनी
रश्मि खत्री, देहरादून: उत्तराखंड के दर्दनाक देहरादून हादसे से हर किसी की आत्मा को झकझोर कर रख दिया है। सड़क के एक तरफ पेड़ से टकराई इनोवा कार के परखच्चे उड़ गए तो वहीं कार से काफी दूरी पर सड़क के दूसरी तरफ दो सिर धड़ से अलग पड़े हुए थे। इस मंजर को जिसने भी देखा उसके रोंगटे खड़े हो गए। लोग अफसोस जताते हुए कार में फंसे लोगों में जिंदगी तलाश रहे थे, लेकिन बेसुध पड़े युवाओं की हालत देखकर उनकी रूह कांप गई। लोग उन्हें हाथ लगाने की हिम्मत तक नहीं जुटा सके।
कार पेड़ से टकरा कर खड़ी थी तो वहीं एक लड़की कार के पास ही बुरी तरह से जख्मी हालत में बेसुध पड़ी थी। किसी ने उसको टटोला तो उसके शरीर में जान ही नहीं थी। हालत देखकर किसी ने जैकेट से उसका मुहं ढक दिया। सड़क के दूसरी ओर बुरी तरह से चेहरा कटा एक और लड़की का शव पड़ा था। अभी इस सिर को देख कर लोग अफसोस कर ही रहे थे कि थोड़ी ही दूरी पर एक और सिर पड़ा हुआ दिखाई दिया। पास जा कर देखा तो यह सिर एक लड़के का था।
सड़क पर पड़े दो सिर, लाशें और गाड़ी की हालत, गाड़ी में फंसे शव, हादसे की भयावहता को बयां कर कर रहे थे। लोग इन शवों को देख कर अफसोस करते हुए यही कह रहे थे कि भगवान ऐसी मौत किसी को न दे। किसके बच्चे होंगे ये सब, जो इतनी दर्दनाक मौत मरे। इनमें घरवालों पर क्या गुजरेगी, इनकी ऐसी हालत देख कर।
वहां मौजूद लोग गाड़ी में फंसे लोगों को निकालना तो चाहते थे, लेकिन उनके शरीर में कोई हलचल न देख कर वे लोग पीछे हट गए। लोग यही कह रहे थे, किसी के भी शरीर में कोई एक्टीविटी नहीं है। एंबुलेंस बुलाई गई, पुलिस ने जब गाड़ी से लोगों को निकाला तो एक युवा के शरीर में हलचल दिखाई दी। इस पर उसको तत्काल अस्पताल भिजवाया गया। जहां वह जिंदगी के लिए जूझ रहा है।
देहरादून के ओएनजीसी पर हादसा
राजधानी के ओएनजीसी चौक पर हुए भीषण हादसे के बाद जिसने भी घटनास्थल का मंजर देखा उसके रोंगटे खड़े हो गए। इस हादसे के बारे में जिसने भी सुना वह दौड़ा चला आया। हालांकि वहां के हालात देखकर कोई भी व्यक्ति इन युवाओं के शवों को हाथ लगाने की भी हिम्मत नहीं जुटा सका।
दून पुलिस ने की अपील
एक साथ घूम कर कार में आ रहे इन युवक-युवतियों को इस बात का अंदाजा भी नहीं रहा होगा कि आगे मौत उनका इंतजार कर रही है। रफ्तार का रोमांच भी इस कदर था कि ट्रक को ओवरटेक करते समय भी स्पीड कम नहीं की और यही रफ्तार इन सबकी मौत का कारण बन गई।
इस हादसे की भयावहता को देख कर एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने कहा है कि युवा देश का उज्जवल भविष्य हैं। इनका असमय इस प्रकार के हादसों में चला जाना सबके लिए बेहद दुखद है। हादसे की वजह ओवरस्पीडिंग होना प्रतीत हो रहा है। दून पुलिस की सभी युवाओं से अपील है कि जोश में वाहन को तेज गति से न चलायें, आपका जीवन आपके परिजनों के साथ-साथ देश के लिए भी महत्वपूर्ण है।
Discover more from toofan news
Subscribe to get the latest posts sent to your email.