Site icon toofan news

Viral video:शाहरुख खान मुझे बेटी जैसा मानते हैं, हर मुश्किल में पहला फोन उन्हें किया, बोलीं अनन्या पांडे

  • VIRAL VIDEO:शाहरुख खान मुझे बेटी जैसा मानते हैं, हर मुश्किल में पहला फोन उन्हें किया, बोलीं अनन्या पांडे
शाहरुख खान मुझे बेटी जैसा मानते हैं, हर मुश्किल में पहला फोन उन्हें किया, बोलीं अनन्या पांडे
शाहरुख खान मुझे बेटी जैसा मानते हैं, हर मुश्किल में पहला फोन उन्हें किया, बोलीं अनन्या पांडे

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे हाल ही में एक पॉडकास्ट में पहुंची जहां उन्होंने शाहरुख खान के बारे में कई सारी बाते कहीं. उन्होंने शाहरुख को एक अच्छा पिता बताया. उन्होंने बताया कि शाहरुख उन्हें भी अपनी बेटी जैसा मानते हैं.बॉलीवुड में शाहरुख खान को ‘किंग’ उनके फैंस यूं ही नहीं कहते हैं. उन्होंने कई मौकों पर अपने आप को किंग साबित किया है फिर चाहे वो उनकी फिल्में हो या उनका स्वभाव. शाहरुख हर किसी के दिलों में अपने लिए एक खास जगह बना ही लेते हैं. शाहरुख के बच्चे उनके लिए कितने प्यारे हैं, इसका अंदाजा वो कई बार पब्लिक में दे चुके हैं. शाहरुख अपने बच्चों के अलावा अपने दोस्तों के बच्चों पर भी ढेर सारा प्यार लुटाते हैं. एक्ट्रेस अनन्या पांडे जो एक्टर चंकी पांडे की बेटी हैं, हाल ही में शाहरुख खान के बारे में बात करते हुए नजर आईं. अनन्या ने बताया कि शाहरुख उनपर भी सुहाना जितना प्यार लुटाते हैं. सुहाना और अनन्या बचपन से अच्छी दोस्त हैं और आईपीएल के मैचों के दौरान भी वो सुहाना और शाहरुख के साथ नजर आती रही हैं. अनन्या ने शाहरुख खान को ‘एक भावनात्मक रूप से मौजूद इंसान’ बताया. हाल ही में एक पॉडकास्ट में अनन्या से शाहरुख खान के चार्म के बारे में पूछा गया था. अनन्या ने इसका जवाब देते हुए कहा, ‘ये वो चार्म ही है जो उन्हें किंग बनाता है. जब आप किंग होते हैं और आप सामने वाले को ये यकीन दिलाते हैं कि आप किंग हैं. वो ऐसा करते हैं. जिस तरह से वो अपने आप को सभी के सामने रखते हैं, वो बहुत रियल हैं.’

अगर आप उनके पुराने इंटरव्यू देखेंगे वो हमेशा दिमाग में जो आया है वही बोले हैं. वो हमेशा सच्चे और असली रहे हैं. अगर वो गुस्सा है तो वो गुस्सा है, अगर वो इमोशनल हैं तो इमोशनल हैं, अगर वो खुश हैं तो खुश हैं. मैंने उनके सभी चेहरे देखे हैं.’

 

‘अपनी बेटी जैसा मानते हैं शाहरुख’

 

अनन्या पांडे ने अपनी बातचीत में आगे शाहरुख खान को एक अच्छा पिता बताते हुए कहा, ‘वो एक बेहतरीन पिता हैं. उन्होंने अपने बच्चों को ना सिर्फ उन्हें बल्कि हम सभी जब बच्चे थे, हमें काफी समय दिया है. भले ही वो कितने भी व्यस्त इंसान क्यों ना हो उन्होंने हमेशा अपने बच्चों के लिए समय निकाला है फिर चाहे वो उनकी पढ़ाई हो या स्पोर्ट्स.’ 

 

अनन्या ने आगे कहा, ‘वो हमारे स्कूल में हर स्पोर्ट्स डे पर आते थे, उन्होंने मुझे रिले रेस करना सिखाया, वो हमारे साथ ताइक्वांडो की प्रैक्टिस किया करते थे, उन्होंने मुझे और शनाया को बाइक चलाना सिखाया, वो हमारे साथ फुटबॉल खेलते थे, उन्होंने हमारे होमवर्क में मदद की. कोई भी परेशानी होती थी हम उन्हें ही कॉल किया करते थे. वो एक भावनात्मक रूप से मौजूद इंसान की परिभाषा हैं.’

 

ऐसे कई मौके आए हैं जब शाहरुख की तारीफ में उनकी पत्नी की दोस्तों ने भी की है. नेटफ्लिक्स के शो ‘फैब्यूलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स’ के एक एपिसोड में भी सभी वाइव्स ने शाहरुख खान की उनके सामने तारीफ की थी. उन्होंने कहा था कि शाहरुख हर बार अपने बच्चों के साथ-साथ उनके बच्चों के लिए भी मौजूद रहे हैं. 

बच्चे ने दिया शाहरुख खान का पोज, मां ने चप्पल से की उसकी फिल्मी शरारत का पर्दाफाश किया

    बच्चे ने दिया शाहरुख खान का पोज, मां ने चप्पल से की उसकी फिल्मी शरारत का पर्दाफाश किया

VIRAL VIDEO: इन दिनों एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें एक बच्चा स्कूल से लौटते ही घर में कैमरे के सामने खड़ा होकर शाहरुख खान के फिल्म `दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे` पोज देते दिख रहा है जिसे देखकर लोग हैरान हो गए.

VIRAL VIDEO: सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपकी हंसी रुकने का नाम नहीं लेगी! वीडियो में एक बच्चा स्कूल से लौटते ही घर में कैमरे के सामने खड़ा होकर शाहरुख खान के फिल्म “दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे” फिल्म के पोज में नजर आता है. फिल्मी अंदाज में बालों को झटकते हुए वह कैमरे की तरफ अपना दिलकश पोज देता है, जैसे वह बॉलीवुड का सुपरस्टार हो. लेकिन तभी उसकी मां को यह फिल्मी पोज पसंद नहीं आता और वह चुपके से बच्चे के पास पहुंचकर चप्पल से उसे डांट देती हैं. मां का यह प्रतिक्रिया वीडियो को और भी मजेदार बना देती है. बच्चे की मासूमियत और मां की चप्पल से डांट पर सोशल मीडिया यूज़र्स के हंसी के ठहाके रुकने का नाम नहीं ले रहे.

Exit mobile version