fbpx
UPSC CDS 1 Registration 2025: यूपीएससी सीडीएस परीक्षा एप्लीकेशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट कल, अभी कर लें अप्लाई

UPSC CDS 1 Registration 2025: यूपीएससी सीडीएस परीक्षा एप्लीकेशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट कल, अभी कर लें अप्लाई

UPSC CDS 1 Registration 2025: यूपीएससी सीडीएस परीक्षा एप्लीकेशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट कल, अभी कर लें अप्लाई

UPSC CDS 1 Registration 2025: यूपीएससी सीडीएस परीक्षा एप्लीकेशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट कल, अभी कर लें अप्लाई
UPSC CDS 1 Registration 2025: यूपीएससी सीडीएस परीक्षा एप्लीकेशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट कल, अभी कर लें अप्लाई
  • CDS 1 Registration 2025: यूपीएससी कल 31 दिसंबर 2024 को सीडीएस I परीक्षा 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया बंद कर देगा। अगर आप ने अभी तक आवेदन नहीं किया है तो आप अभी
  • UPSC CDS (I) 2025 Exam: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) कल 31 दिसंबर 2024 को संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा (I) 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया बंद कर देगा। अगर आप ने अभी तक आवेदन फॉर्म नहीं भरकर जमा किया है तो आप अभी आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना आवेदन फॉर्म जमा कीजिए।
  • UPSC CDS (1) 2025: महत्वपूर्ण तारीखें

    1. आवेदन शुरू होने की तारीख- 11 दिसंबर 2024

  • 2.यूपीएससी सीडीएस 2025 आवेदन की अंतिम तिथि- 31 दिसंबर 2024

    3. आवेदन पत्र में सुधार/करेक्शन करने की तारीख- 1 जनवरी से 7 जनवरी 2025 तक

    4. यूपीएससी सीडीएस 2025 परीक्षा तारीख- 13 अप्रैल 2025

  • UPSC CDS (I) Exam 2025: वैकेंसी डिटेल्स-

    1. इंडियन मिलिट्री अकैडमी, देहरादून- 100 पद

    2. इंडियन नेवल अकैडमी, एझिमाला- 32 पद

    3. एयर फोर्स अकैडमी, हैदराबाद- 32 पद

  • 4. ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकैडमी, चेन्नई (SSC Men) – 275 पद

    5. ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकैडमी, चेन्नई (SSC Women) – 18 पद

    इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 457 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी।

    शैक्षणिक योग्यता-

    1. इंडियन मिलिट्री अकैडमी और ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकैडमी- किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री।

    2. इंडियन नेवल अकैडमी- किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग में डिग्री।

    3. एयर फोर्स अकैडमी- किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से 10+2 लेवल पर फिजिक्स और गणित के साथ डिग्री या फिर बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग।

  • आयु सीमा-

    1. इंडियन मिलिट्री अकैडमी- अविवाहित पुरुष उम्मीदवार, जिनकी जन्मतिथि 2 जनवरी 2002 के पहले और 1 जनवरी 2007 के बाद की नहीं होनी चाहिए।

    2. इंडियन नेवल अकैडमी- अविवाहित पुरुष उम्मीदवार, जिनकी जन्मतिथि 2 जनवरी 2002 के पहले और 1 जनवरी 2007 के बाद की नहीं होनी चाहिए।

    3. एयर फोर्स अकैडमी- अविवाहित उम्मीदवार होना चाहिए। उम्मीदवार की आयु 20 से 24 वर्ष के बीच की होनी चाहिए, जिनकी जन्मतिथि 2 जनवरी 2002 के पहले और 1 जनवरी 2006 के बाद की नहीं होनी चाहिए।

    4. ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकैडमी (SSC Men) – अविवाहित पुरुष उम्मीदवार। उम्मीदवार की जन्मतिथि 2 जनवरी 2001 के पहले और 1 जनवरी 2007 के बाद की नहीं होनी चाहिए।

  • एप्लीकेशन फीस-

    ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 200 रुपये की एप्लीकेशन फीस देनी होगी। एससी,एसटी और महिला उम्मीदवारों को कोई फीस नहीं देनी होगी।

    उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन में योग्यता और शैक्षणिक योग्यता जरूर चेक करें। ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।

  • UPSC Exam: 2024 में कितने बने IAS, IPS? किस राज्‍य से निकले सबसे अधिक अधिकारी?

    Year Ender 2024, UPSC Exam 2024: संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सर्विसेज परीक्षा में हर साल लाखों युवा हिस्‍सा लेते हैं. इनमें से कुछ ही IAS, IPS बनते हैं. आइए आपको बताते हैं कि इस साल कितने आईएएस आईपीएस बने?

  • Year Ender 2024, UPSC Exam 2024: यह साल बीतने वाला है. महज एक दिन बाद दुनिया नए साल का जश्‍न मनाएगी. ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि यह साल 2024 देश को कितने आईएएस और आईपीएस देकर जा रहा है, यानि इस साल देश में कितने आईएएस आईपीएस निकले और आप यह भी जान लीजिए कि आपके राज्‍य से कितने युवाओं को सरकारी ग्रेड ए का अफसर बनने के मौके मिले
  • 180 आईएएस, 200 आईपीएस
    साल 2024 में भारतीय पुलिस सेवा में तकरीबन 200 आईपीएस अधिकारी बने. इसी तरह भारतीय प्रशासिनक सेवा के तहत 180 युवाओं का चयन आईएएस पद के लिए हुआ. जहां तक यूपीएससी परीक्षा की बात है, तो इस परीक्षा में लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव ने ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल की थी, वहीं अनिमेष प्रधान दूसरी और अनन्या रेड्डी को तीसरी रैंक मिली.
  • किस राज्‍य से कितने अधिकारी?
    अब सवाल यह उठता है कि यूपीएससी 2024 के नतीजों में सबसे अधिक किस राज्‍य से आईएएस बने तो आपको बता दें कि इस बार की परीक्षा में यूपी से सबसे अधिक 27 आईएएस अफसर बने हैं. इस मामले में यूपी के बाद राजस्‍थान दूसरे नंबर पर रहा. यहां के 23 अभ्‍यर्थी आईएएस बने. इसी तरह बिहार के 11 उम्‍मीदवारों को आईएएस का पद मिला, वहीं मध्‍य प्रदेश के 7 अभ्‍यर्थी आईएएस बने.
  • UPSC CSE 2023: टॉप 10 में 6 लड़कियां
    यूपीएससी सीएसई परीक्षा 2023 की मेरिट‍ लिस्‍ट में टॉप 10 में 6 लड़कियां थीं, जिसमें पांचवें नंबर पर हरियाणा की रुहानी, दिल्‍ली की सृष्टि डबास,यूपी की नौशीन और एश्वर्यम प्रजापति आदि के नाम शामिल हैं. इसके अलावा यूपी के आदित्‍य श्रीवास्‍तव ने पहली रैंक हासिल की थी, वहीं ओडिशा के अनिमेष प्रधान दूसरे स्‍थान पर थे. तीसरे स्‍थान पर तेलंगाना के दोनुरु अनन्या रेड्डी थे. चौथे स्‍थान पर केरल के पी के सिद्धार्थरामकुमार रहे. कश्‍मीर के अनमोल राठौड़ को सातवां स्‍थान और राजस्‍थान के आशीष कुमार को आठवां स्‍थान हासिल हुआ था.

Discover more from toofan news

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from toofan news

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading