Site icon toofan news

Stock Market Updates: सेंसेक्स में 180 अंकों की गिरावट, निफ्टी 24780 के नीचे, Tata Consumer, Kotak Bank, BPCL सबसे बड़े घाटे में

Stock Market Updates

Stock Market Updates: सेंसेक्स में 180 अंकों की गिरावट, निफ्टी 24780 के नीचे, Tata Consumer, Kotak Bank, BPCL सबसे बड़े घाटे में

Stock Market Live Updates:दूसरी तिमाही के नतीजों का कमजोर सेंटिमेंट बाजार पर हावी है। अच्छी शुरुआत के बाद  निफ्टी करीब 100 प्वाइंट फिसला है। बैंक निफ्टी भी दिन के निचले स्तरों पर पहुंचा है। मिडकैप और स्मॉल कैप में भी दबाव दिख रहा है। डर के इंडेक्स INDIA VIX में 6%से ज्यादा का उछाल आया। नेस्ले के बाद टाटा कंज्यूमर के कमजोर नतीजे FMCG सेक्टर हावी है।  सेक्टर करीब डेढ़ परसेंट फिसला है। PSUs और ऑटो इंडेक्स भी करीब 1 परसेंट गिरा है।  वहीं NBFCs और रियल्टी में रौनक देखने को मिली।

stock Market  Updates:MASTEK ने INNOVACCER के साथ करार किया

कंपनी ने INNOVACCER के साथ करार किया है। कंपनी ने वैल्यू आधारित केयर और पेशेंट एक्सपीरिएंस बढ़ाने के लिए करार किया है।

Stock Market  Updates: IndiaMART पर जेफरीज की राय

जेफरीज ने इस शेयर की रेटिंग घटाकर अंडरपरफॉर्म कर दी है और इसे 2,540 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी के Q2 के नतीजे उम्मीदों के मुताबिक रहे, लेकिन सब्सक्राइबर ग्रोथ में कमी और कलेक्शन ग्रोथ के धीमे होने से चिंता जताई गई है। जेफरीज ने बताया कि सब्सक्राइबर ग्रोथ की कमी के कारण कंपनी के कलेक्शन में केवल 5% की सालाना बढ़ोतरी हुई है, जो Q2 के लिए एक नकारात्मक संकेत है। इसके चलते Jefferies ने अपने अनुमान को 4-12% तक घटा दिया है।

Stock Market  Updates:बीमा शेयरों में रौनक

हेल्थ इंश्योरेंस में GST पर राहत से बीमा शेयरों में रौनक देखने को मिला। HDFC LIFE और ICICI प्रूडेंशियल करीब एक परसेंट ऊपर कारोबार कर रहा है। वहीं महंगे जूतों और घड़ियों पर 28% GST से इथॉस और मेट्रो ब्रांड पर दबाव देखने को मिला।

Stock Market  Updates:जेएम फाइनेंशियल का शेयर 6% चढ़ा

जेएम फाइनेंशियल का शेयर 21 अक्टूबर को शुरुआती कारोबार में बीएसई पर 6 प्रतिशत तक उछल गया। इसके पीछे अहम वजह है RBI की ओर से मिला दिवाली गिफ्ट। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शेयरों और डिबेंचर के बदले फाइनेंसिंग को लेकर जेएम फाइनेंशियल की सब्सिडियरी जेएम फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स लिमिटेड पर लगाए गए प्रतिबंध 7 महीने बाद हटा दिए हैं।

Stock Market  Updates: Tata Consumer Products पर मॉर्गन स्टैनली की राय

मॉर्गन स्टैनली ने इस शेयर को 1,273 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ ओवरवेट की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज के मुताबिक, Tata Consumer Products की ऑर्गेनिक बिजनेस ग्रोथ कमजोर रही, जिसमें चाय के सेगमेंट में 5% की गिरावट दर्ज की गई। हालांकि, कंपनी के ग्रोथ बिजनेस सेगमेंट में 15% की ग्रोथ हुई है। Morgan Stanley ने यह भी बताया कि कंपनी के रूरल मार्केट में धीरे-धीरे रिकवरी हो रही है, जबकि शहरी मांग में नरमी देखी जा रही है। कंपनी का ध्यान अब मार्जिन के बजाय मार्केट शेयर पर अधिक केंद्रित है।

Stock Market  Updates: Multi Commodity Exchange पर क्या है मॉर्गन स्टैनली की राय

मॉर्गन स्टैनली ने इस शेयर पर अपनी ‘अंडरवेट’ रेटिंग बनाए रखी है और इसे 3,245 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी के एडजस्टेड EBITDA अनुमानों से 1% से बेहतर रहा, लेकिन PAT (शुद्ध लाभ) अनुमानों से कम रहा। इस गिरावट का कारण स्वैच्छिक SGF योगदान और नियामकीय मामलों के प्रति प्रावधान को बताया गया है।

Stock Market  Updates: PNC Infratech का शेयर 20% टूटा

पीएनसी इंफ्राटेक के शेयरों में आज बिकवाली का इतना तेज दबाव दिखा कि इसके शेयरों का कोई खरीदार ही नहीं रह गया। रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाईवेज ने शनिवार को इसके खिलाफ एक फैसला सुनाया जिसके झटके को शेयर संभाल नहीं पाया और यह 20 फीसदी टूटकर लोअर सर्किट पर आ गया।

Stock Market  Updates: HDFC Bank पर जेपी मॉर्गन की राय

जेपी मॉर्गन ने एचडीएफसी बैंक पर न्यूट्रल रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 1750 रुपये तय किया है। AIF संबंधित प्रोविजंस के रिवर्सल के कारण Q2 में PAT अनुमान से 3% ज्यादा रहा। तिमाही आधार पर ऋण और लायब्लिटी मिक्स में सुधार के साथ एनआईएम फ्लैट रहा। नेट स्लिपेज 0.7% के साथ एसेट क्वालिटी बेहतर रही

Stock Market  Updates:इंडियामार्ट में लोअर सर्किट

दूसरी तिमाही में उम्मीद से कम ग्रोथ से इंडिया मार्ट में भारी गिरावट रही। शेयर 15% से ज्यादा टूटकर वायदा का टॉप लूजर बना है। साथ ही डालमिया भारत भी रिजल्ट के बाद करीब 5% नीचे फिसला है।

Stock Market  Updates: नतीजों के बाद दौड़ा HDFC बैंक

उम्मीद से बेहतर Q2 नतीजों से HDFC बैंक में रौनक देखने को मिला। शेयर में 3% का उछाल है। लेकिन अनुमान से कमजोर नतीजों के बाद कोटक बैंक में 5% से ज्यादा की गिरावट हुआ। वहीं RBL बैंक भी 12% से ज्यादा फिसला है।

Stock Market  Updates:FMCG, PSUs और ऑटो शेयर फिसले

नेस्ले के बाद टाटा कंज्यूमर के कमजोर नतीजे FMCG सेक्टर हावी है। सेक्टर करीब डेढ़ परसेंट फिसला है। PSUs और ऑटो इंडेक्स भी करीब 1 परसेंट गिरा है। वहीं NBFCs और रियल्टी में रौनक देखने को milegi

Stock Market  Updates: HDFC Bank पर बर्नस्टीन की राय

बर्नस्टीन ने एचडीएफसी बैंक पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 2100 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि Q2 के नतीजे कंपनी (2020 से पहले) के अतीत से मिलते-जुलते नजर आये हैं। तब नतीजों में लगभग कोई आश्चर्य की बात नहीं रहती थी। बैंक अपने प्रतिस्पर्धियों (एनआईएम में गिरावट, क्रेडिट लागत में बढ़त) के लिहाज से ठीक नजर आता था। बैंक को आरओए और ग्रोथ दोनों में बड़ा अंतर पाटना है लेकिन कंपनी लगातार आगे बढ़ती दिख रही है।

Stock Market Updates:Afcons Infrastructure IPO के लिए प्राइस बैंड सेट, 25 अक्टूबर से लगेगी बोली

एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर का IPO 25 अक्टूबर को खुलने जा रहा है। कंपनी इससे 5,430 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। IPO के लिए प्राइस बैंड फाइनल हो गया है, जो कि 440-463 रुपये प्रति शेयर है। IPO में 29 अक्टूबर तक पैसे लगाए जा सकेंगे। एंकर इनवेस्टर्स 24 अक्टूबर को बोली लगा सकेंगे। IPO क्लोज होने के बाद अलॉटमेंट 30 अक्टूबर को फाइनल होगा और ​शेयरों की लिस्टिंग BSE, NSE पर 4 नवंबर को होगी।

Market Open:सेंसेक्स 450 अंक चढ़ा, निफ्टी 24950 पर खुला

बाजार की शुरुआत आज बढ़त के साथ हुई है। सेंसेक्स 470.43 अंक यानी 0.58 फीसदी की बढ़त के साथ 81,695.18 के स्तर पर कारोबार कर रहा। वहीं निफ्टी 101.85 अंक यानी 0.41 फीसदी की बढ़त के साथ 24,955.90 के स्तर पर कारोबार कर रहा।

Market At Pre-Open: प्री-ओपनिंग सेंशन में सेंसेक्स-निफ्टी में बढ़त

प्री-ओपनिंग में बाजार में तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स 673.65 अंक यानी 0.83 फीसदी की बढ़त के साथ 81,898.40 के स्तर पर कारोबार कर रहा। वहीं निफ्टी 192.60 अंक यानी 0.77 फीसदी की बढ़त के साथ 25,046.65 के स्तर पर कारोबार कर रहा।

Stock Market  Updates:सोने में तेजी

सोमवार को सोना रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। सुरक्षित निवेश की मांग ने सोने की कीमतों को सपोर्ट देना जारी रखा। ट्रेडरों की नजर मध्य पूर्व में बढ़ते तनाव और अमेरिकी चुनावों पर लगी हुई है। सोना 0.3 फीसदी बढ़कर 2,729.30 डॉलर प्रति औंस के ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया है जो पिछले सप्ताह के उच्चतम स्तर से कुछ डॉलर अधिक है। तेजी की भाव चांदी में भी दिखी है। ये 2012 के बाद से उच्चतम स्तर पर कारोबार कर रही ह

Global Market Cues:अमेरिका बाजार

शुक्रवार को डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज और एसएंडपी 500 ने रिकॉर्ड ऊंचाई पर क्लोजिंग की थी। नैस्डैक भी हरे निशान में बंद हुआ था। नेटफ्लिक्स के शानदार नतीजों ने बाजार में जोश भर दिया थआ।। शुक्रवार को, एसएंडपी 500 इंडेक्स 23.20 अंक या 0.40 फीसदी बढ़कर 5,864.67 अंक पर, नैस्डैक कंपोजिट 115.94 अंक या 0.63 फीसदी बढ़कर 18,489.55 पर और डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 36.86 अंक या 0.09 फीसदी बढ़कर 43,275.91 पर बंद हुआ था।

Stock Market  Updates: अनुज सिंघल की निफ्टी बैंक पर रणनीति

निफ्टी बैंक में शुक्रवार को शानदार तेजी थी। निफ्टी बैंक ने higher low बनाया, 100 DEMA को भी बचाया है। निफ्टी बैंक सभी बड़े मूविंग एवरेज के ऊपर बंद हुआ। अगर आज दिन के ऊंचाई पर बंद हुआ तो नया शिखर जल्द संभव है। बैंक निफ्टी का पहला सपोर्ट 51,800-51,850 (10 और 20 DEMA) पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 51,000-51,100 (100 DEMA, शुक्रवार का निचला स्तर)) पर है। लॉन्ग कैरी करें, 51,750 का SL रखें। गिरावट या कंसोलिडेशन में खरीदारी करें, स्टॉपलॉस 51,750 पर है।

Stock Market  Updates: निफ्टी पर अनुज सिंघल की रणनीति

अनुज सिंघल ने निफ्टी पर आज की रणनीति पर बात करते हुए कहा कि पहला सपोर्ट 24,700-24,750 (ऑप्शन जोन) पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 24,550-24,600 (20 WEMA, शुक्रवार के निचले स्तर) पर है। वहीं पहला रजिस्टेंस 24,900-25,000 (ऑप्शन जोन, पिछला सपोर्ट पर है। बड़ा रजिस्टेंस 25,050-25,150 (10 और 20 DEMA) पर है। खरीदारी का जोन 24,800-24,850 पर है जबकि पोजीशन जोड़ने का जोन 24,750-24,800 पर है जबकि 24,650 का स्टॉपलॉस लगाए। 24,950 फेल हुआ सिर्फ तभी बेचें और 25,050 पर स्टॉपलॉस लगाए

Stock Market Updates: मेहता इक्विटीज के प्रशांत तापसे की बाजार पर राय

मेहता इक्विटीज के प्रशांत तापसे का कहना है कि निवेशकों की तरफ बैंकिंग, मेटल और रियल्टी शेयरों में आई वैल्यू बाइंग के कारण बाजार में आज 3 दिन की गिरावट का सिलसिला थम गया। हाल के कारोबारी सत्रों में बाजार मेंभारी गिरावट देखने को मिली थी। भू-राजनीतिक अनिश्चितता के साथ-साथ चाइनीज अर्थव्यवस्था में सुस्ती और घरेलू बाजारों से लगातार एफआईआई निकासी ने सतर्कता नजरिए को बढ़ावा दिया है।

Stock Market  Updates:एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे की बाजार पर राय

एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे का कहना है कि निफ्टी के लिए तत्काल रजिस्टेंस 24,900 पर दिख रहा है, जो पहले इसके लिए सपोर्ट के रूप में काम कर रहा था। निफ्टी के 24,900 से ऊपर जाकर मजबूती दिखाने पर शॉर्ट टर्म रैली देखने को मिल सकती है। जब तक निफ्टी 24,750 से ऊपर टिका रहता है, तब तक यह ट्रेंड मजबूत बने रहने की संभावना है।

Stock Market Live Updates:रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा की बाजार पर राय

रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा का कहना है कि शुक्रवार को बाजार में उतार-चढ़ाव भरा कारोबारी सत्र देखने को मिला। लेकिन हाल ही में आई गिरावट के बाद कुछ समय का विराम लेते हुए आज बाजार लगभग 0.50 फीसदी की बढ़त हासिल करने में सफल रहा। पिछले कारोबारी सत्र के रुझान को जारी रखते हुए, निफ्टी ने गैप डाउन के साथ शुरुआत की और शुरुआती कारोबार में गिरावट देखने को मिली। हालांकि, बैंकिंग सेक्टर के चुनिंदा दिग्गज शेयरों में मजबूत रिकवरी के कारण तेजी से उछाल आया। बैंकिंग के साथ-साथ मेटल ने भी अच्छा प्रदर्शन किया, हालांकि आईटी और एफएमसीजी सेक्टर लाल निशान पर बंद हुए। उतार-चढ़ाव के बावजूद मिड और स्मॉल कैप इंडेक्स लगभग सपाट बंद हुए।

global Market Cues: एशियाई बाजार

आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। SGX NIFTY 53.50 अंक की बढ़त दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.32 फीसदी की बढ़त के साथ 39,105.54 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.10 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.67 फीसदी चढ़कर 23,645.88 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 1.08 फीसदी की गिरावट के साथ 20,582.48 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 0.73 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.42 फीसदी की गिरावट के साथ 3,247.79 के स्तर पर दिख रहा है।

Stock Market  Updates:HDFC BANK Q2 मुनाफा 5.3% बढ़ा

HDFC BANK के Q2 नतीजे अनुमान से अच्छे रहे। प्रॉफिट में 5.3 परसेंट तो ब्याज से कमाई में 10 परसेंट की बढ़ोतरी देखने को मिली। 3.46% के साथ NET INTEREST MARGIN उम्मीद के मुताबिक रहा और एसेट क्वालिटी भी स्थिर रही है।

Stock Market Updates:कोटक बैंक Q2 मुनाफा अनुमान से कम

दूसरी तिमाही में अनुमान से कम कोटक महिंद्रा का मुनाफा 4.8% बढ़ा , लेकिन ब्याज आय का आंकड़ा उम्मीद के मुताबिक रहा है। साढ़े 11 परसेंट का उछाल दर्ज किया है। तिमाही आधार पर NIM में हल्की गिरावट देखने को मिली है। नेट NPA और प्रोविजनिंग भी बढ़े है। स्टैंडर्ड चार्टर्ड के पर्सनल लोन कारोबार को खरीदने का भी ऐलान किया है।

Stock Market  Updates:GST पर बीमा सेक्टर को बड़ी राहत

बीमा सेक्टर को GST के मोर्चे पर बड़ी राहत मिली है। GoM की सीनियर सिटिजन और 5 लाख तक के Sum Assured वाले हेल्थ इंश्योरेंस के प्रीमियम को GST से मुक्त करने की सिफारिश की है। साथ ही टर्म इंश्योरेंस के प्रीमियम पर भी GST नहीं, लेकिन 15 हजार से ऊपर के जूते और 25 हजार से ऊपर की घड़ियों पर 28% GST लगेगा।

Stock Market  Updates:75 का होगा निफ्टी का लॉट , बैंक निफ्टी का लॉट साइज होगा डबल

NSE ने निफ्टी, बैंक निफ्टी समेत 5 इंडेक्स के लॉट साइज बढ़ाने का ऐलान किया। निफ्टी का लॉट साइज तीन गुना बढ़कर 75 होगा। वहीं 30 का बैंक निफ्टी का लॉट होगा । 20 नवंबर के बाद जारी सभी नए कॉन्ट्रैक्ट से लागू फैसला होगा |

Stock Market  Updates: कैसी रही थी 18 अक्टूबर को बाजार की चाल

भारतीय बेंचमार्क इंडेक्सों ने 3 दिन की गिरावट का सिलसिला तोड़ दिया और 18 अक्टूबर को निफ्टी 24,850 से ऊपर बंद हुआ। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 218.14 अंक या 0.27 फीसदी बढ़कर 81,224.75 पर और निफ्टी 104.20 अंक या 0.42 फीसदी बढ़कर 24,854 पर बंद हुआ

मार्केट  ब्लॉग

सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।

Exit mobile version