विदेश मंत्रालय (MEA) ने 26 अक्टूबर 2024 को एक बयान जारी करते हुए पश्चिम एशिया में बढ़ते संघर्ष पर गहरी चिंता जाहिर की है.MEA ने सभी संबंधित पक्षों से संयम बरतने और संवाद एवं कूटनीति के मार्ग पर लौटने का आह्वान किया है. बयान में निर्दोष बंधकों और नागरिकों की दुर्दशा पर बात करते हुए कहा गया कि इस तरह की हिंसा किसी के हित में नहीं है. इसके साथ ही, क्षेत्र में भारतीय मिशन भारतीय समुदाय के साथ संपर्क में हैं, ताकि उनकी सुरक्षा और कल्याण सुनिश्चित किया जा सके.