IND vs AUS: नीतीश रेड्डी ने सचिन के अंदाज में लगाया अपने टेस्ट करियर का पहला छक्का,
IND vs AUS: नीतीश रेड्डी ने सचिन के अंदाज में लगाया अपने टेस्ट करियर का पहला छक्का, शॉट ने लूट ली महफिल
वीडियो देखें
पर्थ टेस्ट में आस्ट्रेलिया में भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पहली पारी में पूरी टीम 150 रनों पर सिमट गई। डेब्यू मैच खेल रहे 21 वर्षीय नीतीश राणा ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए। अपनी आक्रामक पारी के दौरान उन्होंने पैट कमिंस को एक शानदार छक्का भी जड़ा।
मैच में ही बना टीम इंडिया का सबसे बड़ा बल्लेबाज, पर्थ टेस्ट में दिखाया दिग्गजों को आईना
भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था लेकिन उसका ये फैसला एकदम गलत साबित हुआ क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों ने पहले सेशन से ही भारतीय बल्लेबाजों को धराशायी कर दिया. ऋषभ पंत और नीतीश कुमार रेड्डी की एक साझेदारी ने टीम को कुछ हद तक संभाला.
पर्थ: रोमांचक बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आगाज हो चुका है। सीरीज का पहला टेस्ट ऑप्टस क्रिकेट स्टेडियम में 22 नवंबर यानी शुक्रवार से खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम का प्रदर्शन टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में भले ही काफी निराशाजनक रहा। लेकिन डेब्यू कर रहे 21 साल के खिलाड़ी नीतीश कुमार रेड्डी ने अपनी बल्लेबाजी से सबका दिल जीत लिया। वह टीम इंडिया के ऑल आउट होने से पहले आखिरी दम तक लड़ते रहे। उन्होंने अपनी पारी में अच्छा लड़ाकूपन दिखाया। अपनी पहली टेस्ट इनिंग्स में नीतीश रेड्डी ने एक गजब का सिक्स भी लगाया, जिसने महफिल लूट ली।
नीतीश रेड्डी ने मारा सचिन जैसा छक्का
भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर अपने अपर कट शॉट से सिक्स लगाने के लिए जाने जाते हैं। ठीक उसी अंदाज में नीतीश रेड्डी ने अपने टेस्ट करियर का पहला छक्का जड़ा। उन्होंने अपने आईपीएल टीम के कप्तान पैट कमिंस की गेंद पर गजब का छक्का मारा। बता दें कि नीतीश औक कमिंस आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हैं।
भारतीय टीम पहली पारी में 150 रन बनाकर आउट
टीम इंडिया पर्थ टेस्ट की पहली पारी में सिर्फ 150 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। 21 साल के रेड्डी ने इस पारी में भारत के लिए सर्वाधिक 41 रन बनाए। उन्होंने अपनी इनिंग्स में छक्के के अलावा 6 चौके भी लगाए थे। इसके अलावा ऋषभ पंत ने भी 37 रन की अच्छी पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वाधिक 4 विकेट जोश हेजलवुड ने लिए। वहीं 2-2 विकेट पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क ने भी लिए।
जिगरा हो तो तकनीक की जरूरत नहीं… बैट को बनाया हथौड़ा, नीतीश रेड्डी ने पैट कमिंस जैसे धुरंधर को थूर दिया
नीतीश कुमार रेड्डी ने अपने टेस्ट करियर का आगाज ऑस्ट्रेलिया में किया. उन्होंने पर्थ जैसे तेज और उछाल वाली विकेट पर गजब का जिगरा दिखाया. एक ओर जहां भारतीय स्टार खिलाड़ी एक एक रन के लिए संघर्ष करते रहे उस पिच पर डेब्यूटेंट रेड्डी ने कमाल की पारी खेली. बेशक नीतीश 9 रन से अपना पहला अर्धशतक चूक गए लेकिन उन्होंने पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क जैसे धाकड़ गेंदबाजों का मुंहतोड़ जवाब दिया
नीतीश कुमार रेड्डी ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को उन्हीं के घर में धोया.
नई दिल्ली. पर्थ की जिस विकेट पर भारतीय शेर एक एक कर ढेर होते गए गए वहीं, डेब्यूटेंट नीतीश कुमार रेड्डी ने बल्ले को हथौड़े की तरह चलाया. इस युवा ऑलराउंडर ने करियर के पहले टेस्ट मैच में वर्ल्ड क्लास गेंदबाजों को मुंहतोड़ जवाब दिया. या यूं कहें कि पैट कमिंस जैसे धुरंधर को थूर कर रख दिया. नीतीश ने आउट होने से 10 गेंद पहले पैट कमिंस की गेंद पर दर्शनीय छक्का जड़ा. 21 साल के इस युवा ऑलराउंडर ने पर्थ जैसी तेज और उछाल वाली पिच पर गजब का जिगरा दिखाया. दिग्गज भी नीतीश के बेखौफ बल्लेबाजी की की तारीफ करते नहीं थक रहे. इस खिलाड़ी को भविष्य का सितारा कहा जा रहा है जिसने पिछले आईपीएल सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए बैटिंग और बॉलिंग में धमाल मचाया था.
पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम की तेज और उछाल लेती पिच पर विराट कोहली, केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल जैसे खिलाड़ी जहां सस्ते में ढेर हो गए वहां नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) ने एक छोर संभाले रखा. उन्होंने 59 गेंदों पर 41 रन की पारी खेली जिसमें 6 चौके और एक छक्का शामिल था. नीतीश भारतीय पारी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. नीतीश की शानदार पारी के दम पर भारतीय टीम ने पहली पारी में 159 रन बनाए. भारत की पहली पारी 49. 4 ओवर में ढेर हो गई. भारत की ओर से विकेटकीपर ऋषभ पंत ने 37 रन बनाए जबकि केएल रा
हुल 26 रन बनाकर विवादास्पद तरीके से आउट हो गए. कोहली ने 5 रन का योगदान दिया वहीं जायसवाल खाता भी नहीं खोल सके.
Discover more from toofan news
Subscribe to get the latest posts sent to your email.