Site icon toofan news

Filmfare OTT Awards 2024: करीना कपूर को मिला बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड

Filmfare OTT Awards 2024 Winners List: करीना कपूर को मिला बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड

Filmfare OTT Awards 2024: करीना कपूर को मिला बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्डयहां देखे video

तो दिलजीत दोसांझ बने बेस्ट एक्टर, यहां चेक करें विनर्स की फुल लिस्ट

Filmfare OTT Awards 2024 Winners List: बीती रात मुंबई में फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड्स 2024 होस्ट किए गए जिसमें कई कैटेगिरी में स्टार्स को अवॉर्ड्स से सम्मानित किया गया.

Filmfare OTT Awards 2024 Winners List: मच अवेटेड फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड्स 2024 का 5वां एडीशन रविवार, 1 दिसंबर को मुंबई में होस्ट किया गया. इस अवॉर्ड फंक्शन में एक्टर्स, डायरेक्टर्स, शोरनर्स और टेक्नकिल क्रू सहित कई मशहूर हस्तियों ने शिरकत की. चलिए यहां जानते हैं इस साल फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड्स के विनर्स की पूरी लिस्ट

फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड्स 2024 विनर्स लिस्ट
संजय लीला भंसाली की हीरामंडी: द डायमंड बाजार और इम्तियाज अली निर्देशित अमर सिंह चमकीला ने फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड्स 2024 में कई ट्रॉफियां अपने नाम की. हीरामंडी: द डायमंड बाज़ार को 16 कैटेगिरी में सबसे ज्यादा नॉमिनेशन हासिल हुए थे. इसके बाद  गन्स एंड गुलाब को 12 नॉमिनेशन और काला पानी को 8 नामांकन मिले थे. कोटा फैक्ट्री सीज़न 3, मेड इन हेवन सीज़न 2 और मुंबई डायरीज़ सीज़न 2 में से हर किसी को 7 नॉमिनेशन मिले थे. फिल्मफेयर के अनुसार, इस साल बनी बेस्ट वेब सीरीज और वेब फिल्मों के विनर्स की पूरी लिस्ट यहां हैं.

फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड्स 2024 विनर्स लिस्ट
संजय लीला भंसाली की हीरामंडी: द डायमंड बाजार और इम्तियाज अली निर्देशित अमर सिंह चमकीला ने फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड्स 2024 में कई ट्रॉफियां अपने नाम की. हीरामंडी: द डायमंड बाज़ार को 16 कैटेगिरी में सबसे ज्यादा नॉमिनेशन हासिल हुए थे. इसके बाद  गन्स एंड गुलाब को 12 नॉमिनेशन और काला पानी को 8 नामांकन मिले थे. कोटा फैक्ट्री सीज़न 3, मेड इन हेवन सीज़न 2 और मुंबई डायरीज़ सीज़न 2 में से हर किसी को 7 नॉमिनेशन मिले थे. फिल्मफेयर के अनुसार, इस साल बनी बेस्ट वेब सीरीज और वेब फिल्मों के विनर्स की पूरी लिस्ट यहां हैं.

फ़िल्म कैटेगिरी

क्रिटिक्स कैटेगिरी

Exit mobile version