Site icon toofan news

elon-musk-welcomes-14th-child 14वीं संतान के पिता बने टेस्ला चीफ Elon Musk, कौन है बच्चे की मां, जानें क्या रखा नाम?

elon-musk-welcomes-14th-child 14वीं संतान के पिता बने टेस्ला चीफ Elon Musk, कौन है बच्चे की मां, जानें क्या रखा नाम?

elon-musk-welcomes-14th-child

एलन मस्क ने कुछ दिन पहले दुनिया में गिरती जन्मदर पर चिंता जाहिर करते हुए इसे मानव सभ्यता के लिए बड़ा खतरा बताया था। अब वो 14वीं संतान के पिता बने हैं।

Elon Musk welcomes 14th child : मशहूर अरबपति कारोबारी और टेस्ला के CEO एलन मस्क (Elon Musk) 14वीं बार पिता बने हैं। इस बार उन्होंने पार्टनर शिवोन जिलिस (Shivon Zilis) के साथ मिलकर अपने चौथे बच्चे के आगमन का जश्न मनाया है। उनकी पत्नी शिवोन जिलिस ने अपने चौथी बार मां बनने की जानकारी अपनी बेटी आर्केडिया के जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर दी है। एलन मस्क ने अपनी पत्नी के पोस्ट पर दिल वाली इमोजी भेजकर मां और बच्चे को प्यार दिया है।

elon-musk-welcomes-14th-child

शिवॉन जिलिस वहीं हैं, जिसके साथ एलन मस्क प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिकी दौरे के दौरान उनसे मिलने पहुंचे थे। एलन मस्क ने 14वें बच्चे का नाम शेल्डन लिकरगस (Seldon Lycurgus) रखा है। एलन मस्क और शिवोन जिलिस के चार बच्चे हैं। उन्होंने अभी तक अपने चौथे बच्चे के बारे में खुलासा नहीं किया था। अब दोनों ने तीसरे बच्चे के जन्मदिन पर नाम सार्वजनिक किए हैं। दोनों के जुड़वां बच्चे भी हैं। शिवोन एक टेक्नोलॉजी एग्जीक्यूटिव हैं, जो पहले मस्क के “Neuralink” में काम कर चुकी हैं।

https://x.com/shivon/status/1895564582778978426?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1895564582778978426%7Ctwgr%5E279826ad5b77a501ef624a1ed4516b6720a02754%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fd-25061266351606349554.ampproject.net%2F2502032353000%2Fframe.html

एलन मस्क के ’14 बच्चे’

एलन मस्क पहली बार साल 2002 में नेवादा अलेक्जेंडर मस्क के पिता बने थे। उन्होंने अपनी पहली पत्नी जस्टिन विल्सन के साथ अपने पहले बेटे का स्वागत किया था। जिसका बाद में निधन हो गया था। इसके बाद कपल ने IVF के माध्यम से जुड़वां और 3 बच्चों के माता-पिता बनें। इसके बाद एलन मस्क के सिंगर ग्रिम्स के साथ तीन बच्चे हुए।

कुछ दिन सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर एशले सेंट क्लेयर ने दावा किया था कि उन्होंने एलन मस्क के 13वें बच्चे को जन्म दिया है। इस दावे की ना तो मस्क ने पुष्टि की है और न ही खंडन किया है। बतादें, एलन मस्क ने कुछ दिन पहले दुनिया में गिरती जन्मदर पर चिंता जाहिर करते हुए इशे मानव सभ्यता के लिए बड़ा खतरा बताया था।

Exit mobile version