Site icon toofan news

cuet-ug : CUET UG : विषय घटे, किसी भी सब्जेक्ट से दें सीयूईटी, 12वीं में पढ़ा होना जरूरी नहीं, जानें 7 बड़े बदलाव

cuet-ug  :

cuet-ug

cuet-ug : CUET UG : विषय घटे, किसी भी सब्जेक्ट से दें सीयूईटी, 12वीं में पढ़ा होना जरूरी नहीं, जानें 7 बड़े बदलाव

 

CUET UG 2025 Changes : सीयूईटी यूजी परीक्षा में विषयों की संख्या भी 63 से घटाकर 37 कर दी है और हटाए गए विषयों के लिए दाखिले जनरल एप्टीट्यूट टेस्ट के अंकों के आधार पर दिए जाएंगे। 

cuet-ug

CUET UG 2025 Changes : सीयूईटी यूजी 2025 का फॉर्म निकल गया है। छात्र 1 मार्च से 22 मार्च तक cuet.nta.nic.in पर जाकर ऑनलाइन मोड से आवेदन कर सकते हैं। सीयूईटी यूजी 2025 का आयोजन देश भर के 285 शहरों में 8 मई से 1 जून 2025 तक होगा। सीयूईटी यूजी 13 भारतीय भाषाओं अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में होगी। डीयू, बीएचयू, इलाहाबाद विश्वविद्यालय, जामिया समेत देश की 260 से ज्यादा यूनिवर्सिटीज के अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन दिलाने वाली प्रवेश परीक्षा सीयूईटी यूजी में इस साल कई बड़े बदलाव हुए हैं।

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा गठित एक विशेषज्ञ पैनल ने परीक्षा की समीक्षा कर कई बदलावों की सिफारिश की थी। इन सिफारिशों के आधार पर सीयूईटी यूजी में कई बड़ी तब्दीलियां की गई हैं। देखें प्रमुख बदलावों की लिस्ट-

1. किसी भी विषय से दें सीयूईटी, 12वीं में पढ़ा हो या नहीं

सीयूईटी यूजी 2025 में अभ्यर्थियों को ज्यादा से ज्यादा पांच पेपर चुनने की अनुमति दी गई है चाहे वे विषय उन्होंने कक्षा 12वीं में पढ़े हो या नहीं। यानी उम्मीदवार सीयूईटी-यूजी में उन विषयों को भी चुन सकता है जिन्हें उन्होंने कक्षा 12 में नहीं पढ़ा है। इसका मतलब है कि स्टूडेंट अंडर ग्रेजुएशन में किसी भी कोर्स में दाखिला ले सकता है चाहे उसने वह विषय 12वीं में पढ़ा हो या न पढ़ा हो, बस उसे एक सीयूईटी प्रवेश परीक्षा पास कर एडमिशन के जरूरी कटऑफ पर खरा उतरना होगा। 12वीं की स्ट्रीम कोई मायने नहीं रखेगी। छात्र अब अपने पिछले विषयों की परवाह किए बिना किसी भी फील्ड में यूजी कार्यक्रमों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

2. विषयों की संख्या 63 से घटाकर 37 की गई

सीयूईटी यूजी परीक्षा में विषयों की संख्या भी 63 से घटाकर 37 (13 लेंग्वेज + 23 डोमेन विशेष विषय + 01 जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट) कर दी है और हटाए गए विषयों के लिए प्रवेश सामान्य योग्यता परीक्षा (जीएटी – जनरल एप्टीट्यूट टेस्ट) के अंकों के आधार पर दिए जाएंगे। पिछले साल 33 लेंग्वेज और 29 डोमेन विषय थे। 

3. केवल सीबीटी मोड में एग्जाम

सीयूईटी यूजी 2025 प्रवेश परीक्षा पूरी तरह सीबीटी (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) मोड में होगी जबकि पिछले साल यह हाइब्रिड मोड (सीबीटी और पेन पेपर मोड दोनों) में हुई थी।

4. सभी प्रश्न अनिवार्य किए गए

सीयूईटी यूजी 2025 में वैकल्पिक प्रश्नों का सिस्टम खत्म होगा। सभी प्रश्न अनिवार्य होंगे। पिछले वर्ष सभी परीक्षा पत्रों के लिए 50 में से 40 प्रश्न पूछे गए थे तथा जनरल टेस्ट के लिए 60 में से 50 प्रश्न (10 प्रश्नों की चॉइस) प्रश्न पत्र में थे। यानी अब सब प्रश्न कंपलसरी होंगे।

5. एग्जाम सिटी घटी

सीयूईटी यूजी 2025 में परीक्षा शहरों की संख्या भारत में 354 से घटाकर 285 और भारत के बाहर 15 कर दी गई है। पिछले साल यह परीक्षा विदेश के 26 शहरों में आयोजित की गई थी। 

6. एक ही अवधि

सीयूईटी यूजी 2025 में परीक्षाओं के लिए 60 मिनट की समान अवधि होगी। पहले सीयूईटी पेपरों की अवधि 45 मिनट और 60 मिनट होती थी। हर टेस्ट पेपर में 50 प्रश्न होंगे। प्रत्येक सही उत्तर के लिए 5 अंक और गलत के लिए 1 अंक कटेगा।

7- अब 6 की बजाय अधिकतम 5 विषयों में उपस्थित हो सकेंगे।

 

Exit mobile version