Site icon toofan news

baba siddique funeral : बाबा सिद्दीकी के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे सितारे, दोस्त को जाता देख सलमान के निकले आंसू

Baba siddique
Baba siddique toofannews.com

बाबा सिद्दीकी

baba siddique funeral: एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी ने महज 66 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। बाबा सिद्दीकी के मर्डर ने पूरी इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया। उनके अंतिम दर्शन के लिए बॉलीवुड के तमाम सितारे पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान की कई तस्वीरें सामने आई हैं.

सलमान खान

बाबा सिद्दीकी बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के काफी करीबी थे। दोनों की दोस्ती जगजाहिर है। सलमान सिद्दीकी के अंतिम दर्शन के लिए बॉडीगार्ड शेरा के साथ पहुंचे। उनके चेहरे की उदासी और नम आंखें उनके दिल का हाल बयां कर रही है।

सना खान

सना खान अपने पति मुफ्ती अनस के साथ बाबा सिद्दीकी के घर पहुंचीं। इस दौरान सना फूट-फूटकर रोती नजर आईं।

शिखर पहाड़िया

शिखर पहाड़िया और वीर पहाड़िया भी पहुंचे।

पूजा भट्ट

बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा भट्ट भी बाबा सिद्दीकी को आखिरी विदाई देने पहुंची।

सोहेल खान

सलमान के भाई सोहेल खान और उनकी बहन अर्पिता खान शर्मा भी बाबा सिद्दीकी के अंतिम दर्शन करने उनके घर पहुंची।

6/10

जहीर इकबाल

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा के पति और एक्टर जहीर इकबाल सफेद कलर का कुर्ता पायजामा पहने बाबा सिद्दीकी के अंतिम दर्शन करने उनके घर पहुंचे।

माही विज

टीवी एक्ट्रेस माही विज भी बाबा सिद्दीकी के आखिरी दर्शन करने पहुंचीं।

Baba Siddiqui Murder Case: मुंबई में शनिवार रात हुई एनसीपी (अजीत गुट) के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में यूपी कनेक्शन सामने आया. आरोपी धर्मराज कश्यप और शिवा यूपी के बहराइच के रहने वाले हैं.

Baba Siddique Shot Dead: mumbai में NCP (अजीत गुट) के नेता बाबा सिद्दीकी की शनिवार रात की गोली मारकर हत्या कर दी गई. अब इस हत्याकांड में यूपी कनेक्शन सामने आया है. इस हत्याकांड के बाद जिन शार्प शूटर धर्मराज कश्यप और शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा का नाम प्रमुखता से लिया जा रहा है, यह दोनों शार्प शूटर उत्तर प्रदेश के जनपद बहराइच के गंडारा के रहने वाले बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि धर्मराज और शिवकुमार दोनों काफी सालों से मुंबई और पुणे में रहते थे लेकिन लॉरेंस बिश्नोई गैंग के संपर्क में यह कब और कैसे आए इसकी जानकारी किसी को नहीं है.

इस हत्याकांड में शामिल धर्मराज कश्यप की मां कुसुमा ने बताया कि वह बहराइच जिले के गंडारा गांव की रहने वाली हैं. उन्होंने बताया कि, धर्मराज कश्यप उनका बेटा है. उन्होंने इस हत्याकांड पर अनभिज्ञता जताई और कहा कि, जब पुलिस आई तब उनको इस बात की जानकारी हुई है. बताया कि उनका बेटा दो महीने से मुंबई में रहता है, वह mumbai नहीं बल्कि कबाड़ के कारोबार के लिए पुणे गया था. बताया कि उनके पांच लड़के हैं और धर्मराज कश्यप उनका सबसे छोटा बेटा है.

हत्याकांड पर आरोपियों की मां ने क्या कहा?
वहीं इस हत्याकांड में शामिल दूसरे आरोपी शिवकुमार उर्फ शिवा की मां सुमन ने बताया कि, शिवकुमार उर्फ शिवा उनका बेटा है. सुमन से जब हत्याकांड के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि, हमें इस हत्याकांड की जानकारी नहीं थी, हमें इस बारे सुबह जानकारी हुई है. बताया कि, उनका बेटा ऐसा नहीं था. वह पुणे में रहकर भंगार का काम करता था. उन्होंने बताया कि उसका कभी किसी से विवाद नहीं हुआ है.

वहीं इस मामले को लेकर गंडारा गांव के प्रधान पति मोहम्मद हसनैन जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस और क्राइम ब्रांच इस हत्याकांड की जांच कर रही है, जो आरोपी होगा सामने आ जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि धर्मराज दो महीने पहले गया था और शिवा सात-आठ महीने पहले गया था. फोन से इन लोगों की बहुत कम बातें होती थी. जब उनसे पूछा कि क्या वे लोग ऐसा कर सकते हैं तो उन्होंने कहा कि कुछ कह नहीं सकते हैं या हो सकता है कि वह साजिश का शिकार हो गए हों.

Exit mobile version