Adar Poonawalla Acquires 50% Stake in Dharma Productions: सीरम इंस्टीट्यूट के CEO अदार पूनावाला करन जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के 50 प्रतिशत हिस्से को खरीद रहे हैं।
Adar Poonawalla Acquires 50% Stake in Dharma Productions: वैक्सीन निर्माता और अरबपति कारोबारी अदार पूनावाला जल्द ही करन जौहर के धर्मा प्रोडक्शन में 50 प्रतिशत के हिस्सेदार बन जाएंगे। जी हां, सीरम इंस्टीट्यूटर ऑफ इंडिया के CEO अदार पूनावाला 1000 करोड़ रुपये में करन जौहर के फिल्म और टेलिविज़न प्रोडक्शन व डिस्ट्रीब्यूशन फ्लैगशिप का 50 प्रतिशत हिस्सा खरीदने जा रहे हैं। इकोनॉमिक टाइम्स की एक एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में इंडस्ट्री सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी गई है।
बता दें कि Serene Productions के तहत अदार पूनावाला (Adar Poonawalla) यह निवेश अपनी पर्सनल कैपेसिटी में कर रहे हैं। सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ 1000 करोड़ रुपये की बड़ी डील में धर्मा का आधा हिस्सा खरीदेंगे। बाकी 50 फीसदी हिस्सा धर्मा के पास बरकरार रहेगा। करन जौहर पहले की तरह ही धर्मा प्रोडक्शंस के एग्जिक्युटिव चेयरमैन बने रहेंगे जबकि अपूर्व मेहता भी चीफ एग्जिक्युटिव के पद पर बने र
गौर करने वाली बात है कि धर्मा की 90.7 प्रतिशत हिस्सेदारी करन जौहर जबकि 9.24 प्रतिशत हिस्सेदारी उनकी मां हीरू जौहर के पास है।
रिपोर्ट के मुताबिक, अदार पूनावाला और धर्मा प्रोडक्शन की इस डील का जल्द औपचारिक ऐलान किया जा सकता है।